Rajasthan VDO Syllabus: राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती का पाठ्यक्रम जारी यहां देखें

By SDMC News

Published On:

Follow Us

Rajasthan VDO Syllabus: राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए पाठ्यक्रम एवं परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया है जिसमें संपूर्ण जानकारी पीडीएफ फाइल के माध्यम से उपलब्ध करवा दी गई है इस भर्ती का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा करवाया जा रहा है जिसके लिए पाठ्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किया गया है जारी किए गए पाठ्यक्रम में कौन सी सब्जेक्ट से कितने अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे एवं अन्य टॉपिक वाइज जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई है।

इस भर्ती के लिए वर्तमान में आवेदन फॉर्म ऑनलाइन तरीके से भरे जा रहे हैं जिसका लिए अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अंतर्गत जारी की गई है जिसके अनुसार 850 रिक्त पदों को भरा जाएगा पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फार्म 18 जुलाई 2025 तक राज एसएसओ पोर्टल के माध्यम से भर सकते हैं।

Rajasthan VDO Syllabus

पाठ्यक्रम एवं एग्जाम पैटर्न जारी

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी का पाठ्यक्रम एवं एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया गया है।

एग्जाम पैटर्न

इस परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ आकर के पूछे जाएंगे जिनके लिए सभी प्रश्नों के लिए समान अंक निर्धारित किए गए हैं एवं किसी भी प्रश्न के गलत उत्तर भरने पर परीक्षार्थी के प्राप्त अंकों में से उसे प्रश्न के पूर्णांक का एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा एवं इस परीक्षा में कुल 160 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके लिए कुल अंक 200 निर्धारित किए गए हैं एवं इस पेपर को हल करने के लिए समय 3 घंटे रखा गया है।

इसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ आकर के पूछे जाएंगे एवं यदि परीक्षार्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो उसके लिए ओएमआर शीट में पांचवें विकल्प भरना होगा प्रत्येक प्रश्न के लिए इस बार पांच विकल्प उपलब्ध करवाए जाएंगे जिसमें ए, बी, सी, डी, और ई विकल्प दिया जाएगा उसमें से अभ्यर्थी को किसी एक विकल्प में गहरा गोला भरना होगा एवं प्रत्येक प्रश्न के लिए विकल्पों में से केवल एक विकल्प को ही भरना है यदि विद्यार्थी द्वारा किसी प्रश्न को हल नहीं किया जाता है तो उसके लिए पांचवा विकल्प ई को भरना है एवं यदि पांचों विकल्प में से किसी भी विकल्प को नहीं भरा जाता है तो 10% प्रश्नों तक प्रत्येक प्रश्न के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

प्रश्न पत्र हल करने के बाद अभ्यर्थी को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसके द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए एक गोल भर गया है एवं इसके लिए निर्धारित समय के अलावा इस बार 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा जिस विद्यार्थी द्वारा 10% से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प का चयन नहीं किया जाता है तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

Rajasthan VDO Syllabus (पाठ्यक्रम)

ग्राम विकास अधिकारी पदों पर भर्ती का पाठ्यक्रम जारी किया गया है जिसके अनुसार 1. भाषा ज्ञान से संबंधित प्रश्नों के 50 अंक का निर्धारित किए गए हैं जिसमें सामान्य हिंदी के 30 अंक एवं अंग्रेजी के 20 अंक रखे गए हैं सामान्य हिंदी में संधि, संधि विच्छेद, समास, उपसर्ग, प्रत्यय, पर्यायवाची तथा विलोम शब्द, शब्द युग, एक वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द, शब्द शुद्ध, वाक्य शुद्ध, मुहावरे, लोकोक्तियां एवं पारिभाषिक शब्दावली रखी गई है वहीं अंग्रेजी में व्याकरण पर आधारित प्रश्न और अनुच्छेद पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।

2. गणित विषय के लिए 30 अंक रखे गए हैं इसमें दशमलव एवं भिन्न, प्रतिशत, अनुपात एवं समानुपात, औसत ब्याज, लाभ हानि, छूट परिमिति, समय एवं दूरी, अनुपात एवं समय, चक्रवर्ती ब्याज, वृद्धि एवं हास दर, बहुपदों के लिए गुणनखंड, बहुपद के लिए महत्तग, समापवर्तक एवं लघुत्तम समापवर्तय, दो चरों वाले रैखिक समीकरण, केंद्रीय प्रवृत्ति के माप, माध्य विचलन, चतुर्भुज, वृत, चाप और उसके द्वारा अन्तरित कोण, ज्यामिति रचनाएं रखी गई है।

3. सामान्य ज्ञान के 20 अंक रखे गए हैं जिसमें समसामयिक घटनाएं के 10 अंक और सामान्य विज्ञान के 10 अंक निर्धारित किए गए हैं। 4. भूगोल और प्राकृतिक संसाधन के 30 अंक रखे गए हैं। 5. राजस्थान के संदर्भ में कृषि व आर्थिक विकास के 30 अंक।

6. राजस्थान संस्कृति व राजस्थान इतिहास के 30 अंक इसमें मध्यकालीन पृष्ठभूमि, सामाजिक आर्थिक जीवन में संगठन, स्वतंत्रता आंदोलन व राजनैतिक जाग्रति, राजनीतिक एकता, बोलियां व साहित्य, संगीत नृत्य व नाटक, धार्मिक विश्वास लोक परंपरा संत कवि वीर पुरुष लोक देवता व लोक देवियां, हस्तकला, मेले में त्यौहार रीति रिवाज पोशाक आभूषण विशेषता आदिवासी में जनजाति के संदर्भ में। 7. बेसिक कंप्यूटर के 10 अंक निर्धारित किए गए हैं।

परीक्षा पैटर्न एवं पाठ्यक्रम के लिए नीचे उपलब्ध करवाई गई पीडीएफ में 19, 20 एवं 21 पेज संख्या देखें।

Rajasthan VDO Syllabus एवं एग्जाम पैटर्न पीडीएफ यहां से डाउनलोड करें।

SDMC News

shantidevimahilacollege.org वेबसाइट का संबंध shanti devi mahila college से नहीं है, ये एक प्राइवेट न्यूज़ वेबसाइट है,जो Latest News Govt Schemes,Jobs,Admit Card ,Results,News ,Business Idea , संबंधित जानकारी प्रकाशित करता है, दी गई जानकारी संबंधित विभागों से मिलान के बाद ही आप तक पहुंचाई जाती है फिर भी आप खबर की सत्यता का प्रमाण हेतु संबंधित विभाग से खबरों का मिलान जरूर करें.................

Leave a Comment