NEET UG Counseling: नीट यूजी परीक्षा का आयोजन देश में मेडिकल और डेंटल पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश हेतु करवाया जाता है इस परीक्षा में हर वर्ष लाखों छात्र शामिल होते हैं उसके बाद रिजल्ट जारी करके काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन करवाया जाता है इस काउंसलिंग प्रक्रिया में मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा आयोजित समय-समय पर कुछ बदलाव किए जाते हैं ताकि इसको अधिक कुशल और पारदर्शी बनाया जा सके। उसके तहत इस वर्ष भी कुछ बदलाव किए गए हैं जिसके अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया का नोटिस भी जारी कर दिया है।
नीट यूजी की परीक्षा के अंतर्गत उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 21 जुलाई 2025 से प्रारंभ कर दी जाएगी जिसको निर्धारित शेड्यूल के आधार पर करना होगा इस बार काउंसलिंग प्रक्रिया कुल चार राउंड में होगी जिसमें फर्स्ट, सेकंड, थर्ड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड होगा। इसके अंदर रजिस्ट्रेशन के समय चॉइस फिलिंग और सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन तरीके से रखी गई है सीट अलॉटमेंट के बाद दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया के लिए संस्थान में फिजिकल रिपोर्ट भी करवानी होगी। इसके लिए यह सुविधा छात्रों के लिए ऑनलाइन रखी गई है जिससे इसको आसन एवं अधिक सुलभ बनाया जा सके एवं दूर दराज के क्षेत्र से छात्र भी काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
NEET UG Counseling नया बदलाव
नीट यूजी परीक्षा में इस वर्ष बदलाव किए गए हैं जिसको दो मुख्य श्रेणियां में बांटा गया है जो 15% ऑल इंडिया कोट की सीटें एवं 85% राज्य कोटा की सीटें अलॉट की जाती है इसके अंतर्गत सीटों के लिए एमसीसी द्वारा काउंसलिंग की जाती है। जिसमें सरकारी कॉलेज के लिए 15% सीटे और केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए भी सीटें शामिल की गई है इसके अलावा अन्य 85 प्रतिशत राज्य कोटा के लिए सीटों को अथॉरिटी द्वारा काउंसलिंग आयोजित करवाई जाती है।
इस वर्ष NEET UG Counseling प्रक्रिया में स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड का भी प्रावधान रखा गया है इसमें उन सीटों को भरा जाएगा जो मुख्य 3 राउंड के बाद भी खाली रह जाती है एवं डीम्ड विश्वविद्यालय और एम्स के लिए रखी गई है इसका मुख्य उद्देश्य किसी भी प्रकार की मेडिकल सीट खाली नहीं रहे हैं और अधिक से अधिक छात्रों को प्रवेश का अवसर दिया जा सकें।
काउंसलिंग प्रक्रिया कार्यक्रम
नीट यूजी 2025 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया हेतु शेड्यूल जारी किया गया है जिसमें ऑल इंडिया कोटा डीम्ड यूनिवर्सिटी सेंट्रल यूनिवर्सिटी और राज्य कोटा के लिए तिथियां जारी कर दी गई है। जिसमें पहले राउंड की काउंसलिंग राज्य स्तर पर 21 जुलाई से 30 जुलाई तक जबकि ऑल इंडिया कोटा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की काउंसलिंग 7 अगस्त से 8 अगस्त 2025 के मध्य जारी रहेगी विभिन्न राज्यों द्वारा उम्मीदवारों को जॉइनिंग हेतु दस्तावेज सत्यापन 30 जुलाई से 6 अगस्त के मध्य करवाना होगा एवं एमसीसी द्वारा वेरिफिकेशन 13 अगस्त से 14 अगस्त के मध्य वहीं पहले राउंड में कॉलेज में जॉइनिंग की अंतिम दिनांक राज्य स्तर पर 6 अगस्त एवं ऑल इंडिया स्तर पर 12 अगस्त रखी गई है।
दूसरे राउंड हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया राज्य स्तर पर 12 अगस्त से 20 अगस्त तक एवं ऑल इंडिया स्टार के लिए 30 अगस्त से 1 सितंबर के मध्य जारी रहेगी इसके लिए जॉइनिंग हेतु अंतिम दिनांक राज्य स्तर पर 29 अगस्त एवं ऑल इंडिया स्तर पर 4 सितंबर 2025 रखी गई है। वहीं तीसरे राउंड के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन 3 सितंबर से 10 सितंबर के मध्य और ऑल इंडिया स्तर पर 19 सितंबर से 21 सितंबर के मध्य करवाया जाएगा इस राउंड में जॉइनिंग हेतु दस्तावेज सत्यापन 9 से 18 सितंबर के मध्य करना होगा एवं एमसीसी द्वारा 24 सितंबर 2025 तक वेरिफिकेशन किया जाएगा इसके लिए राज्य स्तर पर जॉइनिंग की अंतिम दिनांक 18 सितंबर एवं ऑल इंडिया स्तर पर 23 सितंबर रखी गई है।
इन तीनों राउंड के बाद स्ट्रे वैकेंसी राउंड का आयोजन करवाया जाएगा जो राज्य स्तर पर 22 से 26 सितंबर तक और ऑल इंडिया स्तर पर 25 से 29 सितंबर के मध्य होगा इस राउंड के लिए जॉइनिंग हेतु अंतिम दिनांक 3 अक्टूबर रखी गई है।
अन्य जानकारी
इस प्रकार शैक्षणिक सत्र की शुरुआत इस वर्ष के लिए 1 सितंबर 2025 को जारी कर दी जाएगी एवं सभी दिशा निर्देश भी दिया गया है जिसमें सीमित समय को ध्यान में रखते हुए संस्थान द्वारा शनिवार और रविवार को राजपत्रित अवकाशों पर भी कार्य दिवस के रूप में माना जाएगा जिससे NEET UG Counseling प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।