Birth Certificate Online: जन्म प्रमाण पत्र अब सभी व्यक्तियों के लिए एक आवश्यक दस्तावेज बन गया है इसके अंतर्गत व्यक्ति का जन्म किस तारीख को हुआ है उसका समय स्थान एवं उनके माता-पिता के विवरण से संबंधित संपूर्ण जानकारी दर्ज होती है यदि आप भी जन्म प्रमाण पत्र बनाना चाहते हैं तो उससे संबंधित नए नियम भी लागू किए गए हैं। उसके अनुसार अब घर बैठे आसानी से बना सकते हैं यह एक व्यक्ति के लिए आयु को प्रमाणित करने का एक आवश्यक दस्तावेज है जो स्कूली और कॉलेजेस शिक्षा में प्रवेश हेतु एक अनिवार्य हो गया है।
सभी व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीयता स्थापित करने के लिए महत्वपूर्ण है एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं छात्रवृत्तियों का लाभ प्राप्त करने के लिए भी इस दस्तावेज का होना अनिवार्य है इसके अलावा भारत सरकार द्वारा जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम 1969 के तहत जन्म का पंजीकरण करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। अब आपको जन्म होने के 21 दिन के अंदर पंजीकरण करना अनिवार्य है यदि आप 21 दिनों के बाद पंजीकरण करवाते हैं तो उसके लिए विलंब शुल्क का भी भुगतान करना होता है एवं इसके साथ ही कहीं अन्य प्रक्रियाओं को भी जोड़ा गया है।
नया नियम लागू
भारत सरकार द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र अब बच्चों के जन्म के 21 दिन के भीतर बनवाना होता है एवं यदि आप उसका जन्म प्रमाण पत्र 1 साल तक नहीं बनवाते हैं तो उसके लिए आपको एसडीएम से परमिशन लेने होगी एवं बिना एसडीएम और वीडीओ की परमिशन आप अब जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना सकेंगे एवं भारत सरकार द्वारा जन्म प्रमाण पत्र को लागू करने का मुख्य उद्देश्य किसी भी व्यक्ति का जन्म होने का आधिकारिक रिकॉर्ड स्थापित करने के लिए लागू किया गया है इससे व्यक्ति के जीवन काल में उसकी मौलिक पहचान के लिए दस्तावेज बनाया गया है जो एक व्यक्ति के नागरिक अधिकारों और सरकारी सुविधाओं के लिए आयु प्रमाणित करता है।
इसके माध्यम से किसी भी व्यक्ति के लिए जन्म तिथि और आयु सीमा को प्रमाणित करने के लिए एक विश्वशनीयता प्रमाण पत्र हैं जो किसी भी आयु वर्ग के लिए प्रस्तुत किया जा सकता है इसके तहत बच्चों के माता-पिता को कानूनी अधिकार और उसके अधिकारों को स्थापित करता है।
जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी
Birth Certificate Online बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्र में नगर पालिका नगर निगम द्वारा जन्म पंजीकरण का कार्य किया जाता है जिसको आपके द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के बाद सत्यापन के लिए इन कार्यालय में जाना होगा इसके अलावा आप अब भारत सरकार द्वारा जारी किए गए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी बना सकते हैं।
ऑनलाइन तरीके से घर बैठे अब जन्म प्रमाण पत्र बनाना बिल्कुल आसान हो गया है क्योंकि भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल जारी किया गया है जिसमें आपको किसी भी प्रकार के सरकारी कार्यालय में जाकर बार-बार चक्कर नहीं लगते होंगे इसके लिए आपके पास अस्पताल में जन्म होने पर अस्पताल द्वारा जारी किया गया बर्थ रिपोर्ट और माता-पिता का पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा इसके अलावा घर पर जन्म होने पर उसके जन्म का स्थान प्रमाण पत्र माता-पिता का पहचान प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र और शपथ पत्र जिसमें बच्चों के जन्म की तारीख और स्थान से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई होनी चाहिए।
घर बैठे ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं?
भारत सरकार द्वारा जारी किए गए पोर्टल के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सबसे पहले पंजीकरण करना है उसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें। वहां पर बर्थ रजिस्ट्रेशन के विकल्प का चयन करके मांगी गई जानकारी नाम लिंग जन्म दिनांक जन्म स्थान माता-पिता का नाम एवं अन्य आवश्यक जानकारी सही एवं सटीक रूप से दर्ज करनी है संपूर्ण जानकारी भर लेने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना है।
आवेदन पूर्ण रूप से भर लेने के बाद सबमिट कर देना है एवं पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन का एक प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें क्योंकि उसमें प्राप्त एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर की आवश्यकता होगी जिसमें आप अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर पाएंगे सरकार द्वारा आपका आवेदन स्वीकृत होने के बाद पोर्टल के माध्यम से आप ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र को पीडीएफ फाइल में डाउनलोड कर सकेंगे।
Mera janm pardam pata nhi bna hai
Mera date of 26/6/2007 hai esi date of se bnana hai
b80426563@gmail.com
My name is gungun Verma mara bhi janm praman patra nahi Bana hai mari date of birth
20 july 2008
Mujhe birth certificate bana hai
मेरे बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र बनवाना है उसके बिना उसका आधार कार्ड नही बन रहा है
उसका फूचर खराब हो रहा है please contact 7982504484
😭😭😭😭😱😱😱😱
भाई आप अपने जिले की तहसील मे लोकसेवा केंद्र जाकर जन्म प्रमाणपत्र भरिए इसके जरूरी कागज है। माता पिता दोनों के आधार की फोटोकॉपी, सरपंच या पार्षद या विधायक का लिखा लैटर हेड एवं समग्र Id की फोटो कॉपी लगेगी और ज्यादा जानकारी आप लोकसेवा केंद्र में जाकर बहा के मैनेजर से पूछ सकते हो
दशरथ।बघेल
Rajesh Kumar
Mera naam 10th ki marksheet se alag hai
Kay 10th class ki marksheet se aadhar card me Date of birth change ho sakta hai
Haa bhai bilkul
Mera Janam ¹16/06/1986 ka Banana hai kaise bane ga
Ganm prmn ptr banvana h
Hello Google I am join your SDMC news I am businessman
Birth certificate ke liye maa ya baap dono me kisika bhi 1 ka documents lagu karana chahiye, mere wife ka adharcard nahi esiliye mere bacche ka certificate nahi diya.
Good
Hub
Mera banaa hai praman Patra uski side nahin chal rahi hai uske liye mujhe kya karna padega
मेरा जन्म 01/02/1995 मैं हुआ है मैं अपना जन्म पर्मांपत्र किस तरह बना सकते है
Mere janm 15 /11 /2006 Hai
Limit cross bataya ja raha hai uske liye Kya Karen mere pass janm praman Patra bhi nahin Hai janm praman Patra banvana hai main pahle government home per rahti Thi jiski vajah se mera Janak Kaun pata nahin Ban paye
38/4 kashiram avas yojna purani colony hans kheda para manak nagar lucknow uttar pradesh 226011
Ok
Name Cheng
Mara Bhai ka janm parman patar nahi hai date 28/10/15 hai name Satyam Modi
Mera janmdin certificate Nahin Hai
Mera janmdin certificate Nahin Hai
1.22.1994
Hii
Janmaptri
Hame Apne wife ka
Janam parman
Banwana hai
Name Varma Anita Singh
Dade of birth 10/07/2006