Agriculture Business Scheme: वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा किसानों को कृषि की ओर प्रोत्साहित करने के लिए नई योजना चलाई जा रही है जिसके माध्यम से उन्हें सशक्त एवं मजबूत बनाना है इसके अलावा देशभर में विभिन्न राज्य सरकारों एवं केंद्र सरकार द्वारा भी समय-समय पर किसानों के हित में नई योजनाएं बनाई जाती है इसके तहत वर्तमान में राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को पारम्परिक तरीके से कृषि करने पर आर्थिक रूप से सहायता भी प्रदान की जा रही है इसी योजना के तहत उन किसानों को लाभ दिया जा रहा है जो निम्न आय वर्ग एवं पारंपरिक रूप से कृषि कार्य करते हैं तो उन्हें इसके तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है एवं लघु और सीमांत वर्ग के किसानों को प्राथमिकता भी दी जाएगी।
किसानों द्वारा अब बैलों से कृषि करने पर इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा जिसका मुख्य उद्देश्य वर्तमान में बढ़ते आधुनिक उपकरणों के कारण कृषि कार्य करने पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है जिसको देखते हुए सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत पारंपरिक तरीके से खेती करने पर किसानों को सरकार द्वारा ₹30000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी एवं इसकी शुरुआत राजस्थान सरकार के वर्तमान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा की गई है यह योजना पर्यावरण के अनुकूल एवं किसानों के लिए एक में होगी।
बैलों से कृषि करने पर मिलेंगे ₹30000
बैलों से कृषि करने पर किसानों को काफी फायदा होगा इसके साथ-साथ सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी। इससे सरकार द्वारा बैलों से खेती करवाने का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में खेती के लिए बढ़ती लागत के कारण लोग कृषि कार्य को छोड़कर व्यावसायिक कार्य से जुड़ रहे हैं इसको देखते हुए सरकार द्वारा कृषि में कम लागत लाने के लिए एवं पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए इस योजना को चलाया जा रहा है। इससे किसान द्वारा फसल उगाने पर उसकी उपजाऊ भी अधिक होगी एवं रासायनिक उपकरणों का उपयोग कम होगा क्योंकि इसके तहत यदि किसानों के पास बैल होंगे तो वह उनसे प्राप्त खाद से जमीन की उर्वरता क्षमता बढ़ेगी एवं कृषि कार्य करने के लिए खर्च भी काम आएगा क्योंकि बैलों के लिए रखरखाव के लिए भी बिल्कुल कम खर्च की आवश्यकता होती है एवं इससे खाद्य प्राप्त होने पर रासायनिक खाद्य भी नहीं खरीदनी होगी।
सरकार द्वारा यह भी बताया गया है कि यदि किसी किसान के पास दो बैल है तो उसके माध्यम से वह खेती के लिए हल जोतता है तो उन्हें ₹30000 प्रतिवर्ष दिए जाएंगे एवं इससे उनको अच्छी पैदावार प्राप्त होगी। किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं होगी क्योंकि रासायनिक खाद का उपयोग कम होगा तो फसलों अच्छी पैदावार के साथ-साथ पर्यावरण अनुकूल के लिए सबसे महत्वपूर्ण होगी इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा बजट सत्र 2025-26 में की गई है।
किन्हें एवं कैसे मिलेगा लाभ
वर्तमान में बढ़ते आधुनिक उपकरण जैसे ट्रैक्टर से किसानों द्वारा खेती करने पर पर्यावरण को नुकसान होता है एवं उनकी लिए बुवाई का खर्चा भी अधिक होता है इसको देखते हुए निम्न एवं कमजोर वर्ग के किसानों को खेती करने के लिए इस योजना को चलाया जा रहा है।
Agriculture Business Scheme का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए एवं उनके पास एक जोड़ी स्वस्थ बैल होना भी अनिवार्य है एवं उन बैलों की आयु 18 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए इसके अलावा बैलों का बीमा और तहसीलदार द्वारा जारी किया गया लघु सीमांत किसान होने का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा।
इसके अलावा किस को राज किसान पोर्टल के माध्यम से आवेदन फार्म भी भरना होगा जिसमें मांगी गई संपूर्ण जानकारी सही एवं सटीक रूप से दर्ज करनी है उसके पश्चात मांगे गए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड मूल निवास प्रमाण पत्र जमाबंदी बैंक पासबुक मोबाइल नंबर पासवर्ड साइज फोटो एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने हैं इसके अलावा नजदीकी कार्यालय में जाकर ऑफलाइन आवेदन फार्म भी जमा करवा सकते हैं।